- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है राजस्थान में जहां पिछले सप्ताह मंगलवार-बुधवार को बारिश और ओलो को कहर देखने को मिला था वहीं बीच में एक दो दिन तेज धूप के बाद फिर से आज मौसम बदल गया है। आज राजस्थान में फिर से बादल छाए हुए है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में 24 घंटे में फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को मौसम बदलेगा और तेज आंधी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में 13-14 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने 16-17 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बारे में जानकारी दी है। मौसम विभाग की माने तो 13 मार्च को भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, जालोर, नागौर, पाली में बारिश होने की संभावना है।