- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में एक्टिव हुए एक और पश्विचमी विक्षोभ का असर अब अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में देखा जाएगा। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में हल्के बादल छाए रहते है और इसी का कारण है की तापमान में भी अभी गिरावट देखने को मिल रही है। लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं सता रही है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। जानकारी के अनुसार पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही 16 से 19 मार्च के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।