- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और उसके साथ ही अब बारिश भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और उसके कारण ही अब सर्दी जोर दिखाने लगी है। बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अब शहरों में सर्दी का असर दिखने लगा है।
मौसम विभाग की माने तो तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम प्रदेश में शुष्क रहेगा। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर प्रदेश में नहीं होने से आगामी 7 दिनों तक कोई नया मौसम तंत्र नहीं बन रहा है। साथ ही बारिश की कोई चेतावनी नहीं होने से मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं अब सर्दी का असर बढ़ने से शहरों में भी सुबह की सर्दी जोर दिखाने लगी है। वहीं रात के तापमान में भी खासी गिरावट देखी जा रही है। पहाड़ी पर्यटन नगरी माउंट आबू में भी इस समय मौसम शानदार है वहां सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।
pc- naidunia