Weather update: इन राज्यों में बदला मौसम, आंधी और बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत

Shivkishore | Wednesday, 01 Mar 2023 08:28:36 AM
Weather update: Weather changed in these states, relief from heat due to storm and rain

इंटरनेट डेस्क। मौसम पल पल बदल रहा है, गर्मी के साथ बारिश हो रही है तो सुबह इसी ही बारिश के कारण फिर से हल्की सर्दी लगने लगती है। दिन चढ़ता है तो उसके साथ ही फिर से गर्मी की शुरूआत हो जाती है। हालांकि आज से मार्च की शुरूआत हो चुकी है और इसी महीने से अब गर्मी भी लोगों को ज्यादा सताएगी, लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। 

वहीं दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया है देर रात से ही तेज हवाओं ने हल्की ठंडक का अहसास करा दिया था। बुधवार सुबह बादल छा गए। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल रही हैं साथ ही आंधी जैसे हालात हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग की माने तो आज और कल मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

वहीं सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अन्य राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके चलते आने वाले एक दो दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और वेस्ट यूपी में आज हल्की बारिश के आसार जताए हैं। राजस्थान में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.