- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव हो रहा है गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही लोगों के घरों में पंखे, कूलर की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन इस बार गर्मी की शुरूआत फरवरी में हो गई और अभी से ही तापमान 35 से 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। रेगिस्तानी राज्यों में गर्मी में का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में गुरुवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार है। हालांकि पिछले एक दिन में बदले मौसम से राज्य के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन इस बार तेज गर्मी पड़ने के पूरे आसार बने हुए है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मार्च महीने के पहले ही सप्ताह में राजस्थान के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं दिल्ली में कल से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर आंधी के साथ बोछारे भी गिरी है।