- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है और नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश और आंधी का दौर जारी है। साथ ही ओले और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत भी हो रही है। दिल्ली में शाम को तेज आंधी से साथ बारिश हुई है। वहीं राजस्थान के अलग अलग जिलों में पिछले तीन दिन से जारी बारिश के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, दिल्ली में 4 जून तक हल्की और तेज बारिश के आसार बने हुए है। वहीं राजस्थान में भी आंधी-बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।
जोधपुर और जयपुर संभाग में बदले मौसम का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में अगले 24 घंटे तेज बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जयपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब पहुंच गया है।
pc- hindustan