- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम एक बार फिर से करवट ले चुका है और एक बार फिर से आंधी और बारिश शुरू हो चुकी है। कई राज्यों में रविवार को आंधी और बारिश का दौर रहा। जयपुर में भी दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ लगभग एक घंटे तक रिमझिम बारिश का दौर चला।
इसके चलते शाम को बाइक सवार लोगों को ठंड का अहसास हुआ है। इसका कारण यह रहा की बारिश के बाद भी ठंडी हवा चलती रही। वैसे बात आगे के मौसम की कर ले तो मौसम विभाग का कहना है की अगले एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है जिससे लोगों गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम सहित अन्य राज्यों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो 24 घंटे में जयपुर,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, दौसा और बीकानेर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।