- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है, बुधवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर देखने को मिला। जिसके बाद तापमान में गिरावट में आ गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई और साथ में ओले भी गिरे।
बात जयपुर की कर ले तो जयपुर में बुधवार को मौसम एकाएक बदला और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया जो पूरे दिन जारी रहा। दिन में कई बार तो बारिश के साथ ओले भी गिरे।। नागौर जिले के परबतसर में आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी गिर गए ।
इसके अलावा दौसा, सीकर, चूरु, करौली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी आई। आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, इस बारिश के बाद लोगों को एक दो दिन गर्मी से राहत मिल जाएगी। वहीं मौसम विभाग की माने तो यह मौसम अभी एक दो दिन और ऐसा ही बना रह सकता है।
pc- abp news