Weather update: इस बार फरवरी में ही गर्मी ने लोगों के छुड़ाए पसीने, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

Shivkishore | Tuesday, 21 Feb 2023 08:14:56 AM
Weather update: This time in February itself, the heat made people sweat, the temperature increased

इंटरनेट डेस्क। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी अभी से ही पड़ने लगी है। हालात यह है की अभी फरवरी के महीने में ही लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन की गर्मी इतनी ज्यादा होती है की लोग 5 मिनट भी धूप में खड़े नहीं हो पा रहे है। जहां 15 दिन पूर्व सर्दी से लोग परेशान थे वहीं अभी गर्मी से परेशान है। 

मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में परा 30 डिग्र्री के पार हो गया है और अभी तो फरवरी के समाप्त होने में ही पूरे आठ दिनों का समय बचा है। ऐसे में माना के चला जा रहा है की अबकी बार के सीजन में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी। फरवरी के महीने में गर्मी ने दिल्ली-एनसीआर की हालत खराब कर रखी है।

इधर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में ही यही हाल हैं। रात में पंखें चलने शुरू हो गए है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 17 साल बाद फरवरी में इतनी अधिक गर्मी देखने को मिली है। अब आगे तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.