- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना चल रहा हैं और वो भी अंतिम चरण में, ऐसे में राजस्थान में और सालों इस समय तक गर्मी दस्तक दे चुकी होती थी। लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा जा सकता है। दिन तापमापी पार चढ़ता है तो दूसरे दिन गिर जाता है।इसका कारण प्रदेश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ है। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के
कारण सोमवार से ही राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए और उसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी का दौर भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। राजधानी जयपुर में रविवार शाम को हल्की सर्द हवाओं का दौर शुरू हुआ था. यह सोमवार को सुबह भी जारी है. इसके कारण खासकर दुपहिया वाहन चालकों को सर्दी परेशान कर रही है।
pc- bansalnews.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।