- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में ही यह बारिश हो रही है। बाकी जगह लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। बात अगर आगे के मौसम की कर ले तो अभी प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऐसे में गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही फसलों को भी जीवनदान मिलेगा।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन सकता है, जिसका असर 15 और 16 सितंबर से राजस्थान की पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के कारण कई जगहों पर मध्यम दर्जे की तो कई जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग की माने तो इस दौराने भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में अभी एक सप्ताह और हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है।
pc- moneycontrol.com