Weather update: राजस्थान में आज और कल भी हो सकती हैं बारिश, अलर्ट जारी, चलेगी तेज हवाएं भी

Shivkishore | Saturday, 15 Mar 2025 08:10:46 AM
Weather update: There may be rain in Rajasthan today and tomorrow, alert issued, strong winds will also blow

इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। धुलंडी के दिन भी बारिश का असर देखने को मिला। जबकि पश्चिमी भाग शुष्क रहा, मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते कई स्थानों पर तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंड महसूस की गई। वहीं कही कही ओले भी गिरे है। 

कहा हुई बारिश
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भरतपुर के वैर में सबसे अधिक 12 एमएम बारिश हुइ। इसके अलावा बयाना, रूपवास और कांमा में 912 एमएम, सीकर में 8 12 एमएम, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया, भरतपुर के नदबई में सात उउ, भुसावर में छह 12 एमएम और सैपऊ में पांच 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर राजधानी जयपुर में भी ष्दोपहर के बाद मौसम बदला और हल्की बारिश देखने को मिली।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 36.0 डिग्री, अलवर में 33.2 डिग्री, जयपुर में 35.5 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 39.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 39.0 डिग्री, दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के कई जिलों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, इसके अलावा 16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभावित है।

pc-bhaskar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.