- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार मौसम के अलग रंग देखने को मिल रहे है। पूरी सर्दियों में इस बार मावठ नाम मात्र की हुई, लेकिन अब सर्दी जाने के बाद मावठ देखने को मिल रही है। इसका नुकसान यह है खेतों में खड़ी फसले चौपट हो रही है। उत्तर भारत के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, और कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो रही है।
ऐसे में फरवरी में बढ़ा तापमान अभी थोड़ा नर्म है। इस बारिश और ओलो के कारण तापमान में भी गिरावट है जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी-बारिश का यह दौर अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत में 9 से 11 मार्च तक आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान है।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बारिश के होने से तापमान में गिरावट जारी रहेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।