- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है और उसके साथ ही अब सभी राज्यों में लगभग लगभग बारिश बंद हो गई है। ऐेसे में अब धूप निकलेगी जो लोगों को चुभेगी और इसका असर ये होगा की अब तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
इस साल फरवीर में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और फरवरी के अंत में तो तापमान 35 से 40 डिग्री के पास पहुंच गया था। लेकिन मार्च के महीने से लगातार विक्षोभ का असर ऐसा रहा की मार्च में लोगों को गर्मी ने बिलकुल भी नहीं सताया। लेकिन अब अप्रैल में गर्मी का असर दबा के दिखेगा।
मौसम विभाग की माने तो अगले कई दिनों तक अब बारिश को कोई अनुमान नहीं है। ऐसे में अब देश की राजधानी और अन्य राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है की अप्रैल के पहले 10 दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी पड़ेगी।