- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है, फरवरी का महीना खत्म होने को है गिनती के आठ दिन बचे है और इसके बाद मार्च में तो ऐसे ही गर्मियों की शुरूआत हो जाती है। धूप में तेजी तो अभी से ही देखी जा रही है। शहरों में लोगों को अभी से ही पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं कई राज्यों मे तापमान 30 डिग्री से उपर पहुंच गया है। हालात ये है की जैसी गर्मी मार्च के महीने में देखने को मिलती थी ऐसी गर्मी लोगों को अभी से ही इस फरवरी के महीने में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
वहीं बिहार से लेकर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों में तापमान 30 से 40 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, कुछ शहरों में अभी भी सुबह के वक्त हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिल रही है। इसके अलावा पुर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होने की संभावना है।