Weather Update: गर्मी का दौर जारी, दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश

Shivkishore | Tuesday, 18 Apr 2023 07:53:41 AM
Weather Update: Summer continues, light rain may occur in Delhi and Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। अप्रैल का महीना आधा से ज्यादा जा चुका है और गर्मी इस समय अपने पूरे चरम पर है। हालात यह है की दिन में आप पांच मिनट धूप में खड़े नहीं हो सकते है। अगर आप धूप में खड़े हो जाते है तो आपके पूरे कपड़े पसीनों में तर हो जाएंगे। इधर बात देश के राज्यों की करें तो तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है।

वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है की पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 2 दिन तक लू के हालात बने रहेंगे। वहीं अब कही भी मौसम बदलने की कोई स्थिति या अनुमान नहीं है। वहीं सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2 से 3 दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.