- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी का प्रभाव अभी बढऩे की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश के बूंदी व झालावाड़ जिले घने कोहरे की चपेट में रहे। आज भी प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना है।
नए साल में तेज सर्दी पडऩे के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 31 दिसम्बर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का लोगों को सामना करना पड़ेगा।
मंगलवार को प्रदेश के कई जिले कोहरे की चपेट में आने के कारण सडक़ों व हाइवे पर वाहन भी धीमी गति से रेंगते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस समय प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवाओं का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है।
PC: popularmechanics