- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। हालात यह है की आंधी और बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में लगातार पिछले तीन दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। गुरूवार रात आएं अंधड़ और बारिश से राजस्थान में जान माल का नुकसान हुआ है।
वहीं आज शनिवार सुबह की शुरूआत भी उसके साथ ही हुई है। सुबह सुबह की आकाश में बादल छाए हुए है और आंधी चल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे सावन का महीना चल रहा हो। मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का बदलाव जारी रहेगा। आंधी बारिश पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। तेज बारिश के साथ साथ कही कही पर ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।
pc- aaj tak