- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जहां मार्च के महीने में लोगों को गर्मी सता थी वही इस बार बारिश और सर्दी लोगों को परेशान कर रही है। सुबह शाम के वक्त बाइक सवार लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। देश में पिछले दो सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए और उसके कारण देश के कई राज्यों में बारिश और ओले देखने को मिले है।
इन पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम ठंडा बना हुआ है और लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते एक फिर बारिश और ओले देखने को मिलेंगे। दो सप्ताह से रूक रूक हो रही बारिश अभी एक दो दिन और जारी रहेगी।
मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बारिश हो सकती है और तेज हवाए चल सकती है। पिछले दो दिनों से राजस्थान में बादल छाए हुए है और कही कही तो बारिश भी देखने को मिली है। जयपुर में कल शाम को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली थी।