- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का कहर देखन को मिल रहा है। हालांकि गुजरात में कुछ ज्यादा गंभीर मामला है। यहां लगातार बारिश होने के कारण जूनागढ़ में बाढ़ के हालात हो गए । यहां सड़कों पर गाड़िया तैरती नजर आई। इसके साथ ही लोगों के घरों में भी पानी भर गया। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां बारिश का दौर धीमा पड़ चुका है।
हालात ऐसे है की आप दिन के समय धूप में खड़े नहीं हो सकते है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और उमस से भी हालात बदतर हो रह है। हालांकि मौसम विभाग भारी बारिश के दावे कर रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है।
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब में 25 से लेकर 27 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
pc- ibc24