- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसनू एक्टिव है और उसी के कारण बारिश का दौर बना हुआ है। शुक्रवार दोपहर को भी राजधानी जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही टोंक और अलवर जिले में भी कई जगह बारिश देखने को मिली। इस बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकी है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो 16 और 17 सितंबर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की अगस्त और सितंबर से सूखे और गर्मी की मार झेल रहे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि ये बारिश प्रदेश के कुछ जिलों में ही हो रही है।
वहीं पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, जोधपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, अजमेर, सीकर, जयपुर, चूरू और सवाई माधोपुर जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई। जयपुर, सीकर और उनके आसपास में भी रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई।
pc- ibc24