- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से सर्दी अब विदा हो चुकी हैं, सुबह शाम को हल्की सर्दी का अहसास बाकी रह गया हैं और इसके साथ ही अब गर्मी दस्तक देने वाली है। लेकिन उसके पहले एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं और वो इसलिए की एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है।
इस विक्षोभ के कारण आज और कल मेघगर्जन, आंधी, बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन राजस्थान के 15 जिलों में तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाए रहने व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना रहेगी।
मंगलवार यानी आज पूर्वी राजस्थान में करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और अलवर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, भरतपुर संभाग में आज कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। कई स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
pc- naidunia
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।