- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में तेजी बदलाव देखने को मिल रहा है पूरे मार्च में जहां पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा वहीं अब बढ़ती गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे मार्च और अप्रैल के शुरूआत में रहा जिसके चलते इस बार गर्मी का असर कम देखने को मिला। लेकिन अब गर्मी की शुरूआत हो चुकी है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद अब जो ठंड थी वो अब खत्म हो चुकी है और गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। बात राजस्थान की तो मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि आगामी सप्ताह में आसमान पर बादल छाएंगे। लेकिन उसका असर ना के बराबर रहेगा।
वहीं बात देश के अन्य राज्यों की कर ले तो तापमान में बढ़ोतरी इसी तरह जारी रहेगी। जो अगले सप्ताह के अंत तक 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तक पहुंच जाएगा। ऐसे में अब लोगों को गर्मी के लिए तैयार रहना होगा और लोगों की माने तो इस बार गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी।