- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव अभी रूकने वाला नहीं है। जहं तीन दिन पहले तक बारिश और ओले गिर रहे थे वहीं अब गर्मी का सितम ऐसा है की आप 10 मिनट के लिए भी धूप में खड़े नहीं हो सकते है। ऐसे में अब गर्मी का मौसम आपकों एक दो दिन और सताएगा और फिर उसके बाद एक बार बारिश और ओले गिरेंगे।
जानकारी के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च यानी बुधवार से सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश और ओले गिरेंगे। इसकों लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की माने तो नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 29 मार्च की रात से ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।