- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के आखिरी में भी लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है। बता दें की 19-20 फरवरी के विक्षोभ के कारण प्रदेश में इस समय गुलाबी सर्दी का दौर जारी है। सुबह और शाम लोगों को गर्म कपड़ो का सहारा लेना ही पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग की माने तो 24 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने और उसके बाद दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मेघगर्जन, बारिश की संभावना है।
बता दें की आज से सक्रिय हो रहे विक्षोभ के कारण 26-27 फरवरी के दौरान राज्य में बादलों की आवाजाही रहेगी। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में बारिश के दौर से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
pc- dakshinprakash.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।