- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का पूरा महीन इस बार बारिश में निकल गया और लोगों को गर्मी का अहसास भी कम हुआ। ऐसे में अप्रैल में भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद समाप्त हुआ है और दो दिन की गर्मी के बाद अब एक बार फिर से राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।
मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु होगा। 8 और 9 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिससे एक बार फिर से बारिश होगी। इस बार बारिश पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
वही गर्मी की बात करले तो राजस्थान के कई जिलों में कल ही तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। ऐसे में अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी और उसका असर आने वाले समय में दिखेगा। बढ़ती धूप और गर्मी के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो जाएगा।