- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई जिलों में इस समय मौसम बढ़िया बना हुआ है और उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ। इसके चलते तापमान में भी गिरावट बनी हुई है। दिल्ली में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से आंधी बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में मई के महीने में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है, लेकिन सोमवार के दिन कही से भी ज्यादा आंधी या बारिश के खबरे सामने नहीं आई है। वहीं बात करले आने वाले दिनों की तो आज से राजस्थान में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर आगे दो से तीन दिन तक बना रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक राज्य में तेज रफ्तार अधंड, बादल गरजने के साथ बारिश और ओले पड़ने के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही पेड़ों, दीवारों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।
pc- haryanaekhabar.com