- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा है और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वैसे इस बार गर्मी का मौसम फरवरी के महीने में ही शुरू हो चुका था । हालात यह थे की फरवरी में ही तापमान 35 से 40 डिग्री के आस पास पहुंच चुका था। वहीं बीच में मौसम बदलने से थोड़ा गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
वहीं दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्यों में कई जगह पारा 35 के पार जा चुका है। ऐसे में लोगों को के लिए एक और राहत की खबर है और वो यह की एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसका असर दो दिनों तक रहेगा जिसके चलते 15 से 17 मार्च तक कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
राजस्थान में एक विक्षोभ 13 और 14 मार्च को भी सक्रिय हुआ था। वही आज से सक्रिय हुए विक्षोभ का असर राजस्थान में देखने को भी मिल रहा है। आज राजस्थान में कई जगहों पर बादल छाए हुए है। वहीं अब इस विक्षोभ का असर पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इन राज्यों में 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।