- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और देश के सभी राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। वैसे लगभग सभी राज्यों में जुलाई की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वही अब बात राजस्थान की कर ले तो अगस्त के चार दिन समाप्त हो चुके है लेकिन बारिश का का दौर ठंड़ा पड़ा हुआ है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम से शुक्रवार से दो दिन तक राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग की और से प्रदेश के दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसी सिस्टम के असर से गुरुवार को ज्यादातर जिलों में पूर्वी ठंड़ी हवा चली।
वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज से अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वैसे मौसम सुबह से ही जयपुर में भी सुहावना हो रहा है और ठंडी हवा चल रही है।
pc- newsnasha.com