Weather update: बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम एक्टिव, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 07:58:42 AM
Weather update: New weather system active in Bay of Bengal, rain alert in Rajasthan for next one week

इंटरनेट डेस्क। देशभर में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों को सूकुुन तो मिला ही है, लेकिन कई जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामाना भी करना पड़ा है। बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि कही से भारी बारिश की खबर नहीं है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने जुलाई के अंत तक प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है जताई गई है। अजमेर, सीकर और कोटा में भी दिनभर बादल छाए रहने के बाद हल्की बारिश देखने को मिली है।

वहीं मौसम विभाग का कहना है की बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम का असर प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। नए सिस्टम के एक्टिव होने से अगले एक सप्ताह तक मानसून की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी। इसके कारण कई जगह हल्की तो कहीं भारी बारिश भी होगी। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

pc- cgwall.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.