- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून का इंतजार समाप्त हो चुका है, राजस्थान में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार इस बार मानसून की एंट्री प्रदेश में भरतपुर, कोटा, झालावाड़ के रास्ते से हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से चार दिन में पूरे प्रदेश मानसून सक्रिय हो जाएगा।
कोटा में बारिश के बाद जयपुर में भी रात को बारिश देखने को मिली। हालांकि दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून लाइन उदयपुर, अजमेर, सीकर से होकर गुजर रही है। जिसके चलते अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी।
मानसून के प्रवेश के साथ ही राजस्थान में उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश हुई है वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 62 साल बाद एक बार फिर से दिल्ली और मुंबई में भी मानसून की एंट्री एक साथ हुई है।
pc- aaj tak