- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है और उसी के कारण लगातार आंधी बारिश का दौर चल रहा है। देर रात जयपुर सहित कई जिलों में 75 किमी प्रति घंटें की रफ्तार से तूफान आया और उसके साथ ही बारिश भी। ऐसे में बहुत सारा नुकसान होने का अनुमान भी है।
जानकारी के अनुसार शाम को आठ बजे बाद मौसम अचानक बदल गया और आसामान में मेघ गर्जना के साथ बादल गड़गड़ाने लगे थोड़ी ही देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ ही समय में ये तेज हवा तूफान में बदल गई और उसके कारण सड़कों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल गिर गए और कई घरों पर से टिनशेड उड़कर चले गए।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 मई से फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की जानकारी दी है। जिसके बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। देर रात हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।
pc- bhaskar