- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार की गर्मी का पूरा सीजन ही शायद पश्चिमी विक्षोभ में पूरा हो जाएगा, उसका कारण यह है की मार्च में ही इस बार पश्चिमी विक्षोभ की शुरूआत हुई थी जो लगातार जारी है। हर 8 से 10 दिन के अंतराल में एक पश्चिमी विक्षोभ आता है और उसके बाद बारिश और आंधी का दौर चलता रहता है।
वहीं इस बार गर्मी का असर तो है लेकिन हर बार की तरह नहीं है। इस बार तापमान में लगातार घटत बढ़त का दौर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो 16, 17 और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा। जिसके चलते प्रदेश में तीन दिन कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 17 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण एक बार फिर से कई जिलों और संभाग में बारिश होगी।
pc-mpbreakingnews.