- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। नए महीने की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही बारिश का मौसम भी आने वाले एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यानी के देश में मानसून की एंट्री हो जाएगी। लेकिन उसके पहले ही हर महीने आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस बार बारिश का दौर पहले से ही चल रहा है।
आंधी और बारिश के कारण इस बार गर्मी का असर भी कम ही देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार जारी है जिसके कारण आंधी, तूफान और साथ में बारिश का हो रही है। मौसम विभाग की और से 24 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया हुआ है।
इध आज सुबह सुबह ही राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदल गया और जयपुर में भी आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज आंधी के साथ बारिश होने से सुबह के समय लोगों को ऑफिस आना मुश्किल हो गया। वहीं अभी ये मौसम एक दो दिन और ऐसे ही बना रह सकता है।
pc- inda tv hindi