- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई हिस्सों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे है। हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन फसलों को नुकसान भी हुआ है। ऐसे में किसानों के लिए ये बारिश चिंता बढ़ा रही है।
खेतों में खड़ी चना और गेंहू की फसल को इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यह बारिश अभी 19 मार्च तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार,राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बात राजस्थान की करले तो कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
शाम होते होते जयुपर में भी जमकर बादल बरसे और तेज हवाओं के साथ लगभग एक घंटे तक बारिश हुई। वहीं नागौर और पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 10 किसान बुरी तरह झुलस गए। इससे पहले बीकानेर, सीकर में बारिश हुई। गंगानगर के सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ एरिया में तेज आंधी चली और फिर बारिश और ओलावृष्टि हुई।