- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम लगातार बदल रहा है और उसका असर भी सबकों दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई राज्यों में इस समय मौसम बदला हुआ है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है।
अगर ये बारिश होती है तो इस बार गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। मार्च के महीने से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने 14 राज्यों में तेज बारिश और पांच राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 10 राज्यों में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग की माने तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय और नगालैंड में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही इन पांच राज्यों- गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
PC- ZEE NEWS