- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून पूर्व की बारिश ने पिछले 100 सालों को रिकॉर्ड़ तोड़ दिया है। ऐसी बारिश मानसून पूर्व कभी नहीं हुई। पूरे मई के महीने में कुछ दिनों को छोड़ दे तो हर दिन तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखने को मिला है। वहीं गुरूवार को भी जयपुर जिले के कई इलाकों में जमकर ओले गिरे।
सुबह से ही बिगड़ा मौसम शाम तक ऐसा ही बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जयपुर जिले के 25 किमी. के क्षेत्र में तूंगा , बस्सी, चौमू में जमकर ओलो की बारिश हुई, जिसके कारण किसानों की सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं घरों बाहर खड़ी कारों के शीशे भी टूट गए है।
वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी,नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है की आने वाले 24 घंटों से लेकर 72 घंटों तक तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
pc- d.bhaskar