- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियां का है लेकिन लोगों को इस गर्मी के मौसम में इस बार आंधी और बारिश ज्यादा देखने को मिल रहा है। मार्च के महीने से ही लोगों को बारिश ओले और आंधी को असर दिखाई दे रहा है। इस बारिश और आंधी के कारण ही लोगों को इस बार गर्मी से थोड़ी राहत भी है।
इधर बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश को आंधी का असर देखने को मिल रहा है। गुरूवार को भी कई जिलों में बारिश और आंधी के कारण शाम को मौसम सुहाना हो़ गया और फिर लोगों गर्मी से राहत मिल गई। वहीं आज भी कई जगहों पर बारिश और आंधी का अलर्ट है।
इधर देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कई जगहों पर तापमन में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लगातार तापमान बढ़ रहा है और पारा 40 डिग्री से उपर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान में आगे के मौसम की बात करें तो 28 से 30 अप्रेल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र आंधी और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
फोटो क्रेडिट- जी बिजनेस