- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव एक बार फिर हुआ है एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान सहित कई राज्यों में तेज आंधी देखी जा रही है। पूरे आसामन में मिट्टी छाई हुई है। वहीं कई जगहों पर आज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। आपकों बता दें की इसका असर दो दिन तक रहेगा। वैसे मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं दिखेंगे।
गर्मी जैसी है वैसे ही पड़ती रहेगी। देश के कई राज्यों में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। हालात यह है की अगले तीन से चार दिन तक हीट वेव का भी असर देखने को मिल सकता है। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर बारिश-ओले गिरे और शाम साढ़े 6 बजे रेतीला तूफान आया।
इधर मौसम विभाग ने बुधवार यानी के आज राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।