Weather update: लोगों को अब सताने लगी गर्मी, राजस्थान में पारा एक दो दिन में पहुंचेगा 45 डिग्री के पार

Shivkishore | Wednesday, 10 May 2023 08:06:20 AM
Weather update: Heat is now troubling people, mercury will reach beyond 45 degrees in Rajasthan in a day or two

इंटरनेट डेस्क। मौसम में अब एकाएक बदलाव आ गया है, अब लोगों को प्रचंड गर्मी सताने लगी है। अप्रैल के आखिरी और मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ का असर था। जिसके कारण राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में गर्मी का असर कम था। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और उसके कारण ही गर्मी अपना रूप दिखाने लगी है। 

बात अगर राजस्थान की कर ले तो कई जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। साथ ही आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री को पार कर जाएगा। राज्य के 15 से अधिक शहरों में दिन का तापमान अब 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। दिन में झुलसाने वाली धूप शुरू हो गई है।

लोगों का घरों से निकलने का मन नहीं कर रहा है साथ ही अब कूलर और पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि अभी भी कई शहरों में दिन में तेज धूप और हल्की गर्म हवाएं चल रही है। जिससे तापमान में थोड़ी नरमी बरकरार है।

pc- downtoearth.org.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.