- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है, जहां फरवरी में ही तापमान 35 से 40 डिग्री को पार गया था वहां एक बार फिर से बारिश और ओलो के कारण सुबह शाम की सर्दी हो रही है। बाइक सवार लोगों को सुबह और शाम को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं परिश्चमी विक्षोभ के कारण राजस्थान सहित कई राज्यों में कल भी बारिश देखने को मिली।
इधर पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी एक दो दिन और रहने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग की माने तो देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
वही बात राजस्थान की करें तो कल अलवर और सीकर में बारिश के साथ ओले गिरे और जयपुर के भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। वहीं एक्टिव हुआ ये नया सिस्टम 25 मार्च तक रह सकता है। इन दो दिनों में पूरे राजस्थान में कही भी बारिश और ओले गिर सकते है।