- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है फरवरी के महीन में जहां एक साथ गर्मी बढ़ी है वहीं मार्च के महीने में बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे है जिसके कारण फसले भी खराब हो गई है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को फिर बारिश के साथ ओले गिरे। कई जगहों पर बादल छाए रहे। जयपुर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इसके चलते गुरूवार को सर्दी बढ़ गई और बाइक पर चलने वालों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा गया। वहीं माउंट आबू में बारिश और ओले गिरे। इस दौरान हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखी।
इससे पहले जयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। आपकों बता दें की मौसम खराब होने का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ेगा। ओले और बारिश के कारण कई जगहों पर फसल खराब हो गई। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं, चना, सरसों, जीरे की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।