- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बदलते मौसम के कारण बारिश और ओले किसानों के लिए पेरशानी बनते जा रहे है। ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान भोगना पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में पिछले दो सप्ताह से बारिश और ओलो को कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में इसका सीधा असर फसलों पर देखने को मिल रहा है।
कल भी राजस्थान के भरतपुर और अलवर में ओले गिरे है। साथ ही झुंझुनूं में जमकर बारिश हुई है। ओलावृष्टि से जगह-जगह किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों की गेहूं,जौ, चना, और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो शनिवार को दिन में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में बना रह सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने चूरू,सीकर,जयपुर,दौसा, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने, तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग की माने तो 25 मार्च के बाद राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।