- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में मौसम बदल रहा है और उसके साथ ही लगतार बारिश और तेज हवाओं से ठंडक बनी हुई है। देश के कई राज्यों में पिछले दो से तीन सप्ताह में लगभग पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके जिसके बाद लगातार बारिश और आंधी आ रही है। साथ ही ओले भी गिर रहे है।
वही इन बारिश और ओलो के कारण किसानों की फसले बरबाद हो चुकी है। वहीं गुरूवार से एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिन और रात में देखने को मिला। राजस्थान में बारिश-ओलों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। जयपुर और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। दिन में भी तेज हवा चलने के साथ ही बारिश हुई और उसके बाद रात को मौसम बदला और फिर एक बार बारिश हुई।
वहीं बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में भी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही कुंभलगढ़, माउंट आबू, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ में बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।