Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में हो सकती है बारिश

Shivkishore | Monday, 27 Feb 2023 08:29:36 AM
Weather Update: Due to the activation of Western Disturbance, there may be rain in many states

इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव जारी है गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। आप दिन में धूप में जरा भी देर खड़े नहीं हो सकते है। हालात यह है की मार्च की सी गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि इस बढ़ती गर्मी में अभी भी सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का अहसास हो रहा है। आज भी राजस्थान में कई जगहों पर बादल छाए रहे।

इधर मौसम विभाग की माने तो एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यां में गरज के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को मौसम ने करवट ली है। जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

वहीं इस बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 3 से 6 डिग्री तक सामान्य से उपर जा सकता है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिणी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.