- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के दिनों की शुरूआत हो चुकी है मार्च का महीना चल रहा है और अब इसके साथ ही लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। खबरां की माने तो इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है। फरवरी माह और मार्च की शुरूआत में ही तापमान 35 से 40 डिग्री के पार है। ऐसे में इस बार गर्मी भी बहुत ज्यादा पड़ने वाली है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में तापमान में अब मार्च के महीने में लगातार बढ़ोतरी होगी। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है। हालांकि आज और अगले कुछ दिन तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने के आसार है। वहीं आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।