Weather update: तापमान बढ़ने के साथ ही चुभने लगी धूप, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

Shivkishore | Friday, 24 Feb 2023 08:30:51 AM
Weather update: As the temperature rises, the sun starts stinging, it may rain in many states

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल चुका है गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और सर्दी विदा चुकी है। चार दिन बाद मार्च महीने की शुरूआत होने वाली है और उसके साथ ही गर्मी भी तेज पड़ने लग जाएगी। वैसे फरवरी में ही गर्मी ने अपना रूप दिखा दिया है। कई राज्यों में तापमान फरवरी में ही 30 डिग्री के पार पहुंच गया है।

बात करले महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की तो के कई इलाकों में तो तापमान अभी से ही बढ़ने लगा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में ही मैदानी इलाकों में कई जगहों पर तापमान में चार-पांच डिग्री की और बढ़ोतरी होगी। वैसे गर्मी का यही हाल रहा तो इस साल गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटेंगे। 

वहीं बात करले पहाड़ी क्षेत्र की तो वहा अभी भी हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में बारिश हो सकती है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.