Weather update: बारिश का दौर समाप्त होते ही गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, 40 डिग्री पहुंचा राजस्थान में तापमान

Shivkishore | Wednesday, 12 Apr 2023 07:53:38 AM
Weather update: As soon as the rainy season ends, the heat gained momentum, the temperature reached 40 degrees in Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है हर दिन अब तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है जिसकों असर अब सीधा दिखने लगा है। आप अगर 5 मिनट के लिए भी दोपहर में कई खड़े हो जाओं तो आपकों पसीने आने लगते है। इसका कारण यह है की तापमान में लगतार बढ़ोतरी हो रही है।

मौसम विभाग की माने तो सप्ताह के अंत में पारा 40 डिग्री के पार होगा और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। वैसे मंगलवार को राजस्थान में आसमान में बादल छाए रहे और कुछ एक जगहों हल्की बारिश भी देखने को मिली है। वैसे अब देशभर में बारिश का दौर समाप्त हो चुका है।

बारिश का दौर खत्म होने के बाद से गर्मी का असर दिखने लगा है। इसके चलते ही राजस्थान में पारा 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री रहा, वहीं, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री रहा।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.