- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज हो गया है। प्रदेश की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है।
भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस में आज पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। प्रदेश में लम्बे समय से राजस्थान में रिवाज रहा है कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में नहीं आती है। देखना यही है कि यह परंपरा जारी रहती है या टूटती है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। अब प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणाएं नहीं कर सकेगी।
PC: outlookindia