Vasundhara Raje ने अब पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-हमारा अगला कदम...

Hanuman | Tuesday, 10 Dec 2024 08:57:09 AM
Vasundhara Raje now made a big statement about PM Modi and CM Bhajanlal, said- our next step...

जयपुर। राजस्थान में तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग समिट शुरू हो चुका है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया। दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे ने भी राजस्थान राइजिंग समिट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से सोमवार को कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया। हमें पूरा विश्वास है कि राइजिंग राजस्थान समिट में अच्छा निवेश आयेगा और राजस्थान विकास की नई बुलंदिया छुएगा। इसके लिए मैं सीएम भजन लाल शर्मा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।

वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस आयोजन को लेकर पत्रकारों के सामने भी बड़ी बात कही है। खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि आज जो आयोजन देखने को मिला है, उसका फल आएगा और राजस्थान में इसका पूरा असर देखने को मिलेगा।

समिट से राजस्थान अब नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा
इस प्रकार के आयोजन से राजस्थान को रंग बदलने का मौका मिलेगा। अगले चार वर्षों में प्रदेश को अच्छे से फलते फूलते देखने का मौका मिले। इसके चलते राजस्थान अब नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा अगला कदम क्या हो सकता है, उस पर पीएम मोदी ने आज हमें एक खाका खींच कर दिखा दिया है। 

आयोजन की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीख
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित इस आयोजन की जमकर तारीफ की है। इससे पहले पूर्व सीएम ने सोमवार सुबह पीएम मोदी का जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.